मामला बिहार के सिवान (Siwan) जिला का है। जहां एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार रईस खान पर अत्याधुनिक हथियार से जानलेवा हमले के मामले में बिहार के बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन के बेटे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। खुद रईस खान ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। रईस खान ने खुद पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। बता दें कि हाल ही में ओसामा की हुई है।
ओसामा मुख्य साजिशकर्ता
एमएलसी के निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिला पर सोमवार की रात हुई फायरिंग की घटना के बाद हुसैनगंज थाने में आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसमें ओसामा शहाब को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। वहीं आवेदन मिलने के बाद हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में ओसामा शहाब, मो.आफ़ताब, गुड्डू मियां, पूर्व मुखिया साबीर मियां,आजाद अंसारी, आशिफ़ सिद्दीकी, डब्लू खान और चवन्नी सिंह पर मामला दर्ज किया गया हैं।
वहीं सीवान में सारण के डीआईजी ने खुद सीवान का दौरा किया। कई घंटों तक अधिकारियों से मीटिंग कर सभी पुलिस बिंदुओ पर जांच करने की बात कही। इस मामले को लेकर सीवान पुलिस गंभीर हैं। सभी बिंदुओं से जांच करने में जुटी हुई हैं।