बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है लेकिन इसके बावजूद शराब तस्कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने के लिए नए तरकीब निकाल रहे है। इसी क्रम में एक नया मामला पटना में सामने आया है। जहां सीएम आवास (CM House) से कुछ दूरी पर सर्कुलर रोड में प्रशासन के सुरक्षा घेरे को तोड़कर दो शराब तस्कर पुलिस से बच कर भागने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने अपनी सूझ बुझ के साथ इन शराब कारोबारियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया है।
सुरक्षा घेरे को तोड़कर भागने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास से एक अणे मार्ग के तरफ जा रहे थे। जहां पुलिसकर्मियों ने सीएम के काफिले को गुजरते वक्त ट्रैफिक का परिचालन कुछ समय के लिए रोक दिया था। उसी वक्त स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचे और प्रशासन के सुरक्षा घेरे को तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिसे देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को स्कूटी के साथ वहीं रोक लिया। तभी मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के बाद पुलिसकर्मियों ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो उसमें शराब और बीयर की बोतले दिखी।
पुलिस ने दिखाई अपनी सूझ बुझ
वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों शराब तस्करों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और सचिवालय पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है की आखिर स्कूटी से शराब और बीयर की डिलीवरी कहां की जाने वाली थी। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आश्वाशन देते हुए कहा है कि वह जल्द ही पूरे मामले पर से पर्दा उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: शराबबंदी की उड़ रही धज्जियां, सरकारी अफसर का वीडियो वायरल