बिहार में शराबबंदी कानून 2016 से ही लागू है हालांकि इसके बाद भी बिहार में अवैध तरीके से शराब का कारोबार फल-फूल रहा है उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा लगातार इसपर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है इसके बाद भी शराब तस्करी पर रोक लगाने में कामयाब नही हो पा रही है। हालांकि अब शराब तस्करी में नए खुलासे हुए है जहां कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ाते हुए देखें गए।
खबर वैशाली से है जहां थाने से शराब की तस्करी करते पुलिसवालों और तस्करों को पटना की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, और मौके से शराब से लदी एक पिकअप वैन को जप्त कर लिया है। शराब तस्करी का यह गंभीर आरोप सीधे-सीधे पुलिस वालों पर आया है और थाने से शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है, जिसकी वजह से पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पटना के मध्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि वैशाली जिले के सराय थाने में अवैध शराब तस्करी का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद टीम ने वैशाली पहुंचकर छापेमारी की तो सभी भौचक रह गए। थाने के माल खाने से शराब निकालकर पिकअप वैन में लादे जा रहे थे, उत्पाद विभाग ने पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामला सामने आने पर जिले के पुलिस कप्तान खुद सुबह-सुबह सराय थाने पहुंचकर मामले की पड़ताल करने में जुट गई हैं।
मिड-डे-मील खाने से 40 बच्चे बीमार, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज