DHANBAD : सूबे के बड़े अस्पताल में शुमार SNMMCH में न सिर्फ बड़े ऑपरेशन बल्कि अब माइक्रो सर्जरी भी अत्याधुनिक मशीनों की मदद से नि:शुल्क की जा रही है। धनबाद के प्रतिष्ठित निजी विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र प्रियांशु की उंगली में घुसे बॉलपेन की नीब को ऑर्थोपेडिक विभाग में डॉ डीपी भूषण की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम ने सफलता पूर्वक अत्याधुनिक सीआर मशीन की सहायता से माइक्रो सर्जरी कर निकाल दिया। एक माह पूर्व मैथ का प्रश्न हल करने के दौरान टेंशन में आकर छात्र ने पेन को दीवार में जोर से पटका था लेकिन उसकी निब उसकी उंगली की ओर होने की वजह से नीब उसके दाएं अंगूठे की हड्डी में जाकर फंस गई थी। कई निजी अस्पतालों के हाथ खड़े कर देने के बाद उसके परिजनों ने SNMMCH का रुख किया और सफलतापूर्वक सर्जरी कर उसे निकाल दिया गया। वहीं, मीडिया से बात करते हुए डॉ डीपी भूषण ने बताया कि अगर इसे नहीं निकाला जाता तो ऑस्टियोमाइलाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता और उंगली काटने की नौबत आ सकती थी।