पेट्रोल की कीमत को लेकर देश में खुब चर्चा होती है। पेट्रोल की कीमत 50 पैसे भी घटती-बढ़ती है, तो ये एक बड़ी खबर बन जाती है। मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमत काफी बढ़ी हुई है। इसको लेकर खुब सियासत भी होती है। विपक्ष केंद्र सरकार को बढ़ी हुई कीमतों के लिए घेरती हुई नजर आती है। जिस पेट्रोल की कीमत आज 100 रुपये के पार पहुंच गई है, उसी पेट्रोल की कीमत 90 के दशक में काफी कम थी। अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये दावा किया है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल 15 रूपये लीटर मिलेगा। ये कैसे होगा इसको लेकर भी उन्होंने जानकारी दी है।
के.के.पाठक से सरकार की तनातनी, कड़े फैसले से नाराज हो रहे नीतीश के मंत्री
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा
दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान के प्रतापगढ़ पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान केवल अन्नदाता नहीं, ऊर्जादाता भी बनेगा। ये हमारी सरकार की सोच है। अब सब गाड़ियां किसानों के तैयार किए इथेनॉल से चलेंगी। 60 प्रतिशत इथेनॉल और 40 प्रतिशत बिजली, उसका अगर औसत निकला जाए तो 15 रुपये लीटर पेट्रोल का भाव होगा, जनता का भला होगा। इथेनॉल वाली गाड़ियों से कई फायदे भी होंगे देश का प्रदूषण कम होगा। पेट्रोल की आयत में कमी आएगी। करीब 16 लाख करोड़ की बचत होगी ये पैसे किसानों के पास जाएंगे। बता दें कि इथेनॉल एक इंधन है जिसको गन्ने के रस से बनाया जा सकता है।