बिहार में बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। लोग दो खेमों में बटे हुए नजर आ रहे हैं। एक वो जो बाबा बागेश्वर के समर्थन में है वही दूसरे तरफ उनका विरोध भी हो रहा है। खास कर विरोध की आवाज बिहार की सत्ता में काबिज राजद के नेताओं की तरफ से उठ रही है। इनसब के बीच खुद को ‘सन ऑफ मल्लाह’ बताने वाले वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी बाबा बागेश्वर के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने कहा है कि बाबा बागेश्वर के आने से बिहार का कल्याण होगा।
गिरिराज सिंह का ऐलान, BJP की सरकार बनी तो मस्जिदों से हटेगा लाउडस्पीकर
“बिहार कल्याण करें बाबा बागेश्वर”
वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि बाबा बागेश्वर के पास जो दिव्य शक्तियां हैं, उससे वह बिहार का कल्याण करें। उन्होंने कहा कि बिहार सभी का स्वागत करता है। जो भी बिहार आना चाहता है आए, बिहार घूमें, बिहार को देखे। यदि बाबा बागेश्वर बिहार आ रहे है तो वो बिहार के बारे में सोचे और उनके पास जो दिव्य शक्तियां है उससे बिहार का भला करे। एक ओर जहां महागठबंधन के नेताओं द्वारा बाबा बागेश्वर की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं। वही मुकेश सहनी के बयान को बड़े बयान के रूप में देखा जा रहा है।
13 मई से 17 मई तक होनी है कथा
बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर में कथा होने जा रही है। वे नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे। कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान।