भारत के सुप्रसिद्धि और दिग्गज मोटिवेटर व लेखक सोनू शर्मा (Sonu Sharma) आज पटना के आरकेड बिजनेस कॉलेज में करियर सेमीनार के मुख्य वक्ता के रूप में आए। वहीं स्थानीय बापू सभागार में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस देश का 95% पैसा केवल 5% लोगों के पास है और 5% पैसा बाकी के 95% लोगों के पास। साथ ही बताया कि देश में केवल 8% लोग ऐसे हैं, जिनकी महीने की कमाई 10,000 रूपए से ऊपर है। उन्होंने छात्रों से सवाल करते हुए कहा की क्या कभी आपने सोंचा है कि आखिर वो कौन सी चीज है, जो उन्हें इतना सफल बनाती है ?
नजरिया हो सही
सोनू ने कहा कि हमारी पृष्ठभूमि एक है, मैं भी मिडल क्लास फॅमिली से आता हूं । इसके बावजूद आज गूगल और फेसबुक के हेड को करोड़ों में वेतन कैसे मिलता है। क्या इसका कारण कोई जनता है। उन्होंने कहा इसका कारण है किसी व्यक्ति का एटीच्युड यानी नजरिया। साथ ही उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब एक बड़ी कम्पनी के सीईओ से पूछा गया कि लाखों करोड़ों का वेतन पाने वाले लोगों से जॉब इंटरव्यू के समय क्या पूछा जाता है, तो उन्होंने कहा कि हम उनकी शिक्षा और तजुर्बे से सम्बंधित कोई सवाल नहीं करते, बल्कि एक ही सवाल करते है कि आज तो यह कम्पनी ठीक चल रही है, लेकिन भविष्य में कभी अगर मुसीबत में आ जाए, तो आप इसे कैसे बचा पाओगे।
जीवन में होते है सकारात्मक बदलाव
सोनू शर्मा ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना और क्या जानते हैं, फर्क इस बात से पड़ता है कि उसका इम्प्लीमेंटेशन आप कितना करते हैं। उन्होंने कहा ज्ञान से जीवन नहीं बदलता, बल्कि उसके कार्यावयन से बदलता है। साथ ही बताया कि जीवन में सकारात्मक बदलाव समय समय पर होते ही है। सोनू ने कहा कि यह संस्थान 7 छात्रों से शुरू किया गया था और आज इसमें 1000 छात्र हैं। इस आकड़े तक पहुचने में सालों लगे है। वैसे ही आपके जीवन में भी बड़ा बदलाव जरुर आएगा, लेकिन उसके लिए आपको सालों तक लगातार मेहनत करनी होगी।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने की सराहना
सोनू ने कहा कि नकारात्मक सोच नहीं रखनी है क्योंकि सकारात्मक सोंच आपको सफलता की पूरी गारंटी तो नहीं दे सकता लेकिन नकारात्मक सोच आपकी असफलता की गारंटी जरुर बनता है। वहीं बिहार में पहली बार आए सोनू शर्मा ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। वहीं इस अवसर पर शामिल हुए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के सिंह ने कहा कि बिहार के छात्र होनहार हैं और उन्होंने देश दुनिया में खुद को हमेशा साबित किया है। उन्हें सही मार्गदर्शन की जरुरत है और ऐसे कार्यक्रम में उनके मनोबल बढ़ता है। साथ ही कॉलेज के निदेशक व करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने सोनू शर्मा और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।