मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपने गांव कल्याण बिगहा (Kalyan Bigha) पहुँचे। वहीं सीएम गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण बिगहा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक 11 साल के बच्चे सोनू कुमार भी परेशानियां सुनी। उस बच्चे ने सीएम से केवल बेहतर शिक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई थी। उसने ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर कहा कि वह आगे पढ़ना चाहता है। पढ़ लिख कर IPS, IAS बनना चाहता है। उस छोटे बच्चे ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की बदहाली से सीएम नीतीश को अवगत कराया। सोनू हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल गांव का रहने वाला है।
तेजप्रताप का वीडियो हुआ वायरल
वहीं तेजप्रताप यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह सीएम से मदद मांगने वाला सोनू के साथ वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे है। सोनू बार बार तेज प्रताप यादव से पूछ रहा है कि “सर आप यहां कब आ रहे है।” जिसपर तेजप्रताप ने कहा कि जब तम बुलाओगे तब हम आ जाएंगे। साथ ही तेजस्वी यादव ने सोनू को अपने आवास पर आने को और जनशक्ति परिषद् का सदस्य बनने का निमंत्रण दे दिया। उन्होंने आगे बच्चे कि तारीफ करते हुए कहा कि तुम बहुत बहादुर, बोल्ड और स्मार्ट लड़के हो। तुम हमारे स्टार और हम तुम्हारे फेन हो गए है। वहीं बच्चे ने तेजप्रताप से विनती करते हुए सैनिक स्कूल में भर्ती करा देने को कहा। जिसपर तेजप्रताप ने उसे दाखिला दिलवाने का वादा कर दिया।
बच्चे ने दिया करारा जवाब
वहीं जब तेजप्रताप ने बच्चे से पूछा कि क्या बनना चाहते हो। इसपर बच्चे ने कहा कि वह IAS बनना चाहता है। जिसपर तेजप्रताप ने बिना देरी किए हुए कहा कि है IAS बानना और जब बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो तुम मेरे अंडर काम करना। जिसे सुनते ही बच्चे ने कहा कि सर हम किसी के अंडर में नहीं करेंगे। अगर हम IAS बनते है तो आपका आभार व्यक्त कर सकते है।