बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) आज सहरसा पहुंचे। जहां उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसी बीच उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रेक्षागृह में आयोजित बाल युवा संसद सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां विधानसभा सत्र जैसा माहौल देखने को मिला। वहीं स्कूली बच्चे पक्ष और विपक्ष के रूप में नजर आए और बड़ी ही उत्सुकता के साथ अपनी बातों को विधानसभा अध्यक्ष के सामने रख रहे थे।
पांच समाजिक अभिशापों से मुक्ति की कही बात
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को सामजिक नैतिक अभियान संकल्प अभियान के तहत पांच समाजिक अभिशापों से मुक्ति का संदेश दिया। जिसमें अपराध मुक्त परिवार, नशा मुक्त समाज, बाल विवाह से मुक्ति, बाल श्रम मुक्त परिवार और दहेज मुक्त परिवार बनाने का संकल्प दिलवाया। साथ ही पांच सामजिक वरदानों को साथ रखने की बात कही जिसमें योग आयुर्वेद, स्वच्छता, जल संचय, प्रकृति और विरासत युक्त परिवार बनाने का संकल्प दिलवाया गया। साथ ही पांच समाजिक सम्मान से पूर्ण होने का संकल्प दिलवाया।
बच्चों ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर की बात
बता दें कि प्रेक्षागृह में आयोजित बाल युवा संसद के दौरान सहरसा के अलग अलग विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया था। हालांकि बाल युवा संसद की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। वहीं बच्चों ने बाल युवा संसद के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल पूछे। जिस दौरान शून्य काल और ध्यानाकर्षण भी हुआ। बता दें कि बाल युवा संसद के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आए एक-एक बच्चे को शून्यकाल की एक-एक अतिरिक्त सूचना पढ़ने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election-एनडीए प्रत्याशियों ने भरा नामांकन