Ranchi: राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन “मन की बात” के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड को अविस्मरणीय बनाने हेतु राज भवन में की गई तैयारी का अवलोकन किया। रांची स्थित सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभागों आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजभवन में ‘मन की बात’ के इस एपिसोड के स्क्रीनिंग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रमुख हस्तियों को किया गया आमंत्रित
इस कार्यक्रम में राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति में राज्य के पद्मश्री विजेता समेत राज्य भर से विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 100 से अधिक प्रमुख हस्तियों को राज्यपाल के साथ ‘मन की बात’ के इस 100वें एपिसोड के विशेष प्रसारण को सुनने के लिए राज भवन में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही झारखंड के जिन लोगों का, उनके सामाजिक योगदान के लिए, पीएम द्वारा मन की बात के विभिन्न प्रसारणों में जिक्र किया गया है, वो भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
विशेष प्रदर्शनी लगाई गई
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राज भवन में ‘मन की बात’ पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल द्वारा किया जाएगा।