RANCHI/HAZARIBAGH : ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर ने न्यू गिरिडीह से रांची के लिए ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस ट्रेन का नंबर 03309 होगा।वहीं इस ट्रेन का ट्रायल 12 सितंबर को होगा। गिरिडीह से रांची पहुंचने वाली यह ट्रेन 10 बजे सुबह खुलेगी। इस ट्रेन में 13 कोच होंगे। वहीं गिरिडीह से खुलने के बाद इस ट्रेन का स्टॉपेज जमुआ, धनवार, महेशपुर हाल्ट, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा और टाटीसिल्वे होगा। ट्रायल के बाद 13 सितंबर से इस ट्रेन को रेगुलर चलाने को लेकर टाइम टेबल रेलवे की ओर से जारी किया जाएगा। बता दें कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने साउथ ईस्टर्न रेलवे को रैक भेजने को कहा है। जिससे कि समय पर ट्रायल किया जा सके। इसके साथ ही कहा गया है कि फिलहाल ट्रेन का ट्रायल बरकाकाना-मुरी के रास्ते होगा। चूंकि बरकाकाना-मेसरा लाइन पर लैंड स्लाइड की वजह ट्रेनों का परिचालन फिलहाल नहीं हो रहा है। लेकिन 12 सितंबर से पहले ट्रैक पर परिचालन शुरू होने पर ट्रायल इसी रूट से किया जाएगा।