RANCHI: रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान ग्रामीण और शहर के सभी थानेदार, डीएसपी के अलावे ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी सहित ट्रैफिक एसपी मौजूद रहे। जिसमें राजधानी में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। राजधानी में हाल के दिनों में अपराधियों ने एक के बाद एक कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसके बाद रांची एसएसपी एक्शन मोड में आ गए हैं।
अपराधियों पर लगेगा सीसीए
लूट, डकैती, चोरी सहित अन्य गंभीर अपराध में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। इन अपराधियों के खिलाफ सीसीए सहित जिला बदर जैसी कार्रवाई करने के लिए डीएसपी और थानेदार को निर्देश दिया गया। रांची एसएसपी ने शहर और ग्रामीण के सभी अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। जिससे कि क्राइम को कंट्रोल किया जा सके।
वर्षों पुराने कांडों का निपटारा करे
शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानेदार को इस निर्देश दिया गया कि पुराने केसों का निपटारा समय रहते किया जाए। 4 वर्ष पुराने लंबित कांडों के निपटारा करने के लिए एसएसपी ने थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिया। साथ ही आने वाले पर्व त्योहारों सहित अन्य मौकों को लेकर थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने को कहा गया। एसएसपी ने कहा कि चेन स्नेचर, लूट और वाहन चोरी के मामले को लेकर स्थान चिन्हित करे और अपराधियों की पहचान कर लिस्ट तैयार करे। जिससे कि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।