बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से DELED में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि की 30 अक्टूबर से शुरु कर दी गई है। आवेदन 30 अक्टूबर से पांच 5 नवंबर तक लिया जाएगा। इसके लिए कुल 240 निजी डीएलएड कॉलेज व 66 सरकारी कॉलेज है। जिनमें कुल 24 हजार सीटों की सूची जारी की गई है। आवेदन के बाद नामांकन के लिए प्रथम सूची 11 नवंबर को जारी की जाएगी। दूसरी सूची 26 नवंबर जबकि तीसरी सूची एक दिसंबर को जारी की जाएगी। चयनित छात्रों को आवंटित डीएलएड संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा।नामांकन नहीं लेने पर द्वितीय और तृतीय चयन सूची में जगह नहीं दी जाएगी। वहीं जो छात्र नामांकन से संतुष्ट नहीं है वह 11 से 18 नवंबर तक स्लाइट अप के लिए आवेदन कर सकते है।
पटना से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया जमकर हंगामा
306 कॉलेजों में होगा नामांकन
2023-2025 के लिए नामांकन के लिए पहली सूची 11 नवंबर को जारी होगी, इसके आधार पर 13-18 नवंबर तक नामांकन होगा। वहीं दूसरी सूची 26 को जारी होने के बाद उसके लिए नामांकन 27-28 नवंबर को होगा। जबकि तीसरी सूची 1 दिसंबर को जारी होगी जिसके आधार पर दो से चार दिसंबर तक नामांकन होगा। बता दें कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया गया था। जिसमें कुल 1 लाख 17 हजार 37 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इन अभ्यर्थियों के लिए राज्य में कुल 306 कॉलेज है। जिनमें कुल 66 सरकारी कॉलेज है। सरकारी कॉलेज में डीएलएड कॉलेज में 50 से 250 सीटें ही मान्य है। बाकि अभ्यर्थियों को निजी कॉलेज में दाखिला लेना होगा।