पटना में 12 मार्च को स्टार्टअप कान्क्लेव 2022 (Startup Conclave 2022 ) का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव का आयोजन ज्ञान भवन में किया जाएगा। वहीं इसमें देश भर से 600 से 700 युवा स्टार्टअप जुटेंगे और बिहार सहित देश मे स्टार्टअप के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएंगी। साथ ही इस कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन मौजूद होंगे।
स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन
बता दें कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Bihar Industries Association), बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से इस स्टार्टअप कान्क्लेव 2022 का आयोजन करने वाले है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस स्टार्टअप कान्क्लेव के लिए खास मैसेज भेजा है। जिसमें पीएम ने कहा है कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 के तृतीय संस्करण के आयोजन के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई।
पीएम का संदेश
हालांकि पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि कारोबार और व्यापार वर्ग की जरूरतों को समझते है इसलिए सरकार ने भविष्य को देखते हुए अहम फैसले लिए हैं। जिससे रोजगार पर सकरात्मक असर देखने को मिल रहा है। साथ ही पीएम ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 के आयोजन से जुड़े सभी लोगों और प्रतिभागियों को भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। बताते चले कि इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव आयोजन में बिहार समेत देश भर में स्टार्टअप को कैसे तेजी से आगे बढ़ाएं, स्टार्टअप का भविष्य कि जानकारी ओर अन्य मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा होने वाली है।