RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में ED के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रदेश भाजपा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में जो याचिका दाखिल की गई है, उसमें पांच डिफेक्ट मौजूद हैं। जिसे ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जो याचिका देश के सबसे बड़े और महंगे वकीलों के माध्यम से दाखिल की गई हो, अगर उसमें डिफेक्ट्स पाए जाते हैं तो साफ समझ जा सकता है कि ऐसा जान-बूझ कर किया गया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री की लीगल टीम को निशाने पर लेते हुए कहा कि जान-बूझ कर मामले को लटकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार जब तक डिफेक्ट्स दूर नहीं होंगे तब तक याचिका सूचीबद्ध नहीं होती है।