बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 की वैकेंसी जल्द ही आने वाली है।वहीं वैकेंसी से पहले ही कॉमर्स स्ट्रीम में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आज कॉर्मस के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि जितनी सीटें रिक्त है उससे कम सीटों पर वैकेंसी निकाली जा रही है सरकार उतनी सीटों पर वैकेंसी निकाले जितनी रिक्ततत है। इसके साथ ही परीक्षा में डोमिसाइल पॉलिसी भी अपनाने की मांग अभ्यर्थी द्वारा की जा रही है।
“डोमिसाइल लागू करे सरकार”
शिक्षक भर्ती के लिए 3 नवंबर को वैकेंसी आने की संभावना जताई जा रही है। इस बहाली में अभ्यर्थियों का कहना है कॉमर्स स्ट्रीम में 600 सीट की वैकेंसी प्रस्तावित है।जबकि 22 हजार से अधिक पद खाली है। जिसको लेकर विकास भवन स्थित न्यू सचिवालय के बाहर एसटीईटी कामर्स के छात्रों ने हंगामा किया। उन्होंने कॉमर्स में वैकेंसी बढ़ाने की मांग इसके साथ ही डोमिसाइल को भी लागू करने की मांग की है।
“कॉमर्स अभ्यर्थियों के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार” “
इसको लेकर अभ्यर्थियों का कहना है कि कॉमर्स के अभ्यर्थियों के साथ शुरू से ही सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। 2019 में सभी सब्जेक्ट का एसटीईटी हुआ। लेकिन, हम लोग का ही एसटीईटी नहीं हुआ। इसके बाद हाई कोर्ट में केस कर जीते भी जिसके दो साल बाद एसटीईटी की परीक्षा ली गई। एसटीईटी होने के बाद हम लोग का छठवें चरण में नियोजन होना था। वह भी नहीं हुआ। सरकार ने बीपीएससी TRE 1 में भी कॉमर्स के अभ्यर्थियों के लिए सीटों की संख्या कम थी। TRE 2 में भी सीटों की संख्या कम बताई जा रही है। हमारी सरकार से मांग है कि सभी रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली जाए ताकिजो लोग बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी मिल सके।