बिहार एसटीएफ ने 13 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली श्रीकांत पासवान उर्फ नागा पासवान उर्फ गुर्जर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कुख्यात अपराधी रविंद्र कुमार को भी अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों पर कई मामलों को लेकर केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार खोज में जुटी हुई थी।
कई मामलों में दोषी है आरोपी
दरअसल, श्रीकांत पासवान पर गया और औरंगाबाद में साल 2010 में खिजरसराय थाना कांड में मामला दर्ज है। इसके अलावा इसके ऊपर 17 सीएलए एक्ट और कई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसकी तलाश पुलिस 13 सालों से कर रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रफीगंज के कौआखाप में छापेमारी कर श्रीकांत पासवान को गिरफ्तार किया। जो पिछले 13 सालों से फरार चल रहा था। वहीं कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने रुस्तमपुर ओपी से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है। वैशाली का कुख्यात वांछित अपराधी रविंद्र कुमार पर लूट के कई मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ वैशाली के रुस्तमपुर ओपी थाना राघोपुर में कई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।