RANCHI: जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में वाईबीएन यूनिवर्सिटी राजा उलहातू में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने बुधवार को कॉलेज परिसर में जमकर उत्पात मचाया था। जिसमें कॉलेज परिसर में तोड़फोड़,पत्थरबाजी और फायरिंग हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इन सभी पर पुलिस पर पत्थरबाजी, हथियार से फायर कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और वाईबीएन यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर कई समानों को तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है।
तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि बुधवार को कुछ परीक्षार्थी कॉलेज परिसर में हंगामा कर रहे थे। जब पुलिस उन्हें समझाने ने को कोशिश की तो पुलिस से भिड़ गया। परिसर में तोड़फोड़ और पथरबाजी करने लगा। फायरिंग भी की गई। उसके बाद पुलिस ने सख्ती से सभी को खदेड़ा। जिसमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। वीडियो फुटेज और कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।
इन्हें भेजा गया जेल
कुणाल सिन्हा,ऋषिकेश राज हजारीबाग, नौलीनिकान्त महतो पुरुलिया,रकीब राजा कांके, राजेन्द्र नाथ महतो पुरुलिया, मुकुल वर्मा चैनपुर गुमला, अश्वि कुमार गया, मंजीत सिंह लातेहार, मोहम्मद अनम कांके,अब्दुल कुदुस अंसारी गढवा, शशि भूषण गुप्ता चैनपुर, सत्यम कुमार सिंह औरंगाबाद और शैयद शाकिब अशरफ मानगो जमशेदपुर
क्या है मामला
नामकुम प्रखंड अंतर्गत राजाउलातू गांव स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा चल रही है। बुधवार को जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा सेंटर शहर से दूर होने के अलावा सेंटर में कई असुविधाएं है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विवि द्वारा अपने परीक्षार्थियों को अलग रुम में बैठाकर परीक्षा ली जा रहीं हैं जो ग़लत है। साथ ही कहा कि अपने छात्रों को और कुछ अन्य जगहों के छात्रों को पैसे लेकर अलग रूम में परीक्षा ली जा रही थी। खुले आम नकल की जा रही थी। इसी को लेकर अन्य छात्रों ने विरोध किया तो प्रबंधक की ओर गलत रूप से पेश आने लगा। जिस पर विवाद हो गया था। बताया कि फ़ायरिंग नहीं हुई थी। पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। लेकिन पुलिस ने आरोप परीक्षार्थियों पर लगा दिया।