RANCHI : रांची रेल मंडल के बानो स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12835/12836 हटिया-सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बंगलूरू हटिया एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13425/13425 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत हुई। अब ये ट्रेनें बानों स्टेशन पर रूकेगी। इसका फायदा सीधे पैसेंजर्स को मिलेगा। केन्द्रीय जनजतीय कार्य मंत्री, भारत सरकार अर्जुन मुंडा, विधायक तोरपा कोचे मुंडा, डीआरएम रांची मंडल प्रदीप गुप्ता की मौजूदगी में ट्रेन संख्या 12835 बंगलूरू एक्सप्रेस ट्रेन को बानो स्टेशन पर ठहराव के पश्चात हरी झंडी (ग्रीन सिग्नल) दिखाकर रवाना किया गया। वहीं इन दोनों ट्रेनों के बानो स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की।
ये रहे मौजूद
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तंगबालन एस, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता नीरज पंचाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ देबराज बनर्जी,
बानो स्टेशन पर ये होगा टाइम
- ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बंगलूरू एक्सप्रेस ट्रेन का बानो स्टेशन पर आगमन 19:35 बजे एवं प्रस्थान 19:36 बजे होगा
- ट्रेन संख्या 12836 सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बंगलूरू-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का का बानो स्टेशन पर आगमन 16:12 बजे एवं प्रस्थान 16:13 बजे होगा
- ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन का बानो स्टेशन पर आगमन 01:54 बजे एवं प्रस्थान 01:55 बजे होगा
- ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन का बानो स्टेशन पर आगमन 15:36 बजे एवं प्रस्थान 15:37 बजे होगा