मुजफ्फरपुर में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक सामने आया, जिसकी जद में एक बच्चा आ गया। जिले के बोचहां में आवारा कुत्तों ने एक मासूम को अपना शिकार बनाया। मामला विशनपुर जारंग आथर का है, जहां उमेश साह के 6 साल के बेटे बबलू पर शनिवार की शाम खेलने के दौरान कुत्तों का झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने मासूम के बायें कान और बाल के साथ सिर की एक परत नोच डाली। हमले में बच्चे की कई हड्डियां भी टूट गई, बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार सहित आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक मासूम गंभीर रूप से घायल हो चुका था।
काफी मशक्कत के बाद लोगों ने लाठी-डंडा से पिटाई कर कुत्तों को भगाया और बच्चे को बचाया। इसके बाद आनन-फानन में परिजन मासूम को लहूलुहान स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे। फिलहाल अहियापुर के एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन कर सिर की टूटी हड्डी को जोड़ने के लिए इलाज शुरू कर किया, बच्चा अभी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
इधर घटना के बाद से पूरे गांव से दहशत का माहौल है। स्थानीयों का कहना है कि ‘सितंबर महीने में बोचहां के साहू पट्टी मैदापुर गांव में कुत्तों की झुंड ने स्कूल जा रहे 3 बच्चों पर हमला कर दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इतनी बड़ी घटना के बावजूद प्रशासन की नींद नहीं खुली, 3 महीने के अंदर ये दूसरी बड़ी घटना घटी है लेकिन प्रशासन अभी भी मौन है।
muzaffarpur-