बिहार में जातीय गणना का डाटा रिलीज होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां बिहार सरकार पर गणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रही है। वहीं जातिय गणना के डाटा रिलीज के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गई है। प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्माद फैलाने वालों पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। इसको लेकर प्रशासन ने चेतावनी भी दी है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अगर कोई भी सोशल मीडिया पर जातियों के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करेगा। उसपर शख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कई लोग जातियों के नाम पर उन्माद फैलाते है। उनसे पुलिस सख्ती से निपटेगी, इसके लिए 24 घंटे साइबर पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा सोशल मीडिया का उपयोग उन्माद फैलाने के लिए नहीं बल्कि समाज की भलाई के लिए सकारात्मक चीजों में करें। अगर कोई परेशानी हो रही या मार्गदर्शन चाहिए तो जिले के एसपी से भी मिलकर अपनी बात रख सकते हैं।
CM नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, दुर्गा पूजा पर शिक्षकों को मिलेगा उपहार ?