बिहार में शिक्षक नियमावली में डोमिसाइल नीति में बदलाव का जबरदस्त विरोध हो रहा है। इसको लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो शिक्षक नियमावली के विरोध में आंदोलन करेंगे उनके ऊपर विभाग विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। बता दें कि अभ्यर्थिों ने सरकार को 72 घंटे का समय दिया था कि डोमिसाइल नीति को हटाकर भर्ती करवाएं। ये डेडलाइन अब समाप्त हो चुकी है।
आंदोलन स्थल की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश
पत्र में यह लिखा गया है कि कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने वालों की वीडियोग्राफी कराई जाए। ताकि आचार संहिता उल्लंघन के मामले को चिन्हित किया जा सके। ऐसे मामले प्रकाश में आने पर समुचित आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नीतीश कैबिनेट ने डोमिसाइल नीति को बदल दिया है। अब बिहार के बाहर के अभ्यर्थी भी 1.8 लाख टीचर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बिहार के छात्रों को इसी बात से आपत्ति है कि दूसरे राज्यों के लोगों को क्यों वैकेंसी दी जा रही है। गौरतलब है कि जब से नई शिक्षक नियमावली आई है तब से कई संशोधन हो चुके हैं।