प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) की ओर से आज रांची के खेलगांव में आयोजित राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉपर और 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन द्वार सम्मानित किया गया।
रांची समेत कई जिलों से पोहचे छात्र
पासवा की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर रजिस्ट्रेशन का काम रांची समेत विभिन्न जिलों में पहले से शुरू हो गयी थी, जबकि समारोह के दिन भी खेलगांव स्थित समारोह स्थल पर भी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया। यह रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से निःशुल्क थी। रजिस्ट्रेशन के लिए समारोह स्थल पर 20 काउंटर की व्यवस्था की गयी थी। इस कार्यक्रम में लगभग 10,000से भी अधिक बच्चों को भी सम्मानित किया गया तो वहीँ विभिन्न जिलों से आये छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.
पद्मश्री मुकुंद नायक भी रहे मौजूद
झारखंड में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर यह राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान को सफल बनाने क लिए पासवा के राष्ट्रीय शमायल अहमद और आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में सारी व्यवस्था और तैयारियों के साथ कार्यक्रम भव्य रहा मौके पर पद्मश्री सम्मानित और झारखण्ड के मशुर कलाकार मुकुंद नायक भी मौजूद रहे उन्होंने अपने गीत से सबको नचवाया।