बिहार के सहरसा के एक स्कूल से मानवाता को शर्मसार करती घटना सामने आई है। जहां नाबालिग छात्रा से स्कूल संचालक का बेटा सालों साल यौन शोषण करता रहा, और स्कूल की शिक्षिका इसकी निगरानी करती हालांकि सालों से चल रहा यौन उत्पीड़न की खबर किसी को कानों कान नहीं लगी। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित लड़की ने अपनी मां के साथ सदर थाने में आवेदन दिया। छात्रा की मां के आवेदन में चार साल से यौन शोषण कर अभियुक्त द्वारा वीडियो बनाने की बात भी कही गई है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि शिक्षिका से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया गया है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पहले भी कई लड़कियों का यौन शो’षण कर चुका है। पीड़िता के साथ निदेशक पुत्र द्वारा वर्ष 2018 से ही यौन शोषण किया जा रहा था, विद्यालय के लाइब्रेरी के बगल वाले कमरे में ले जाकर पीड़िता का यौन शोषण करता और महिला मैडम कमरे के बाहर निगरानी करती थी। जिसके बाद पुलिस ने इस महिला मैडम को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने कुछ देर बाद इस महिला मैडम को रिहा कर दिया। जिसके बाद इसको लेकर लोगों ने सोशल मिडिया के जरिए पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त किया है। जिसके बाद अब पुलिस एक्शन में आयी है और कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा को मैडम से कड़ाई से पूछताछ करने का निर्देश दिया है। साथ ही शांति निकेतन शिक्षण संस्थान के निर्देशक अजीत कुमार विश्वास के पुत्र सुमित उर्फ सम्राट विश्वास के द्वारा पूर्व में किए गए कृत्यों की जांच के लिए भी निर्देश दिया है।
वहीं लाइब्रेरी के बगल वाले कमरे को चिह्नित कर पूरा साक्ष्य संकलन करने का निर्देश दिया गया है। डीआईजी ने निर्देश दिया है कि जिस समय यह घटना हुई थी उस समय लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज जांच करें।। छात्रा की मां के आवेदन में अभियुक्त द्वारा वीडियो बनाने की बात दर्शाने पर संबंधित वीडियो प्राप्त कर उसे जब्त करने का भी निर्देश जारी किया गया है।
5 सितंबर तक बिहार में रहेगा मानसून एक्टिव, आज पटना, मुजफ्फरपुर समेत 24 जिलों में बारिश के आसार