मगध यूनिवर्सिटी में सेशन लेट (Late Session) होने से नाराज छात्र छात्राएं आज जदयू कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री से अपनी समस्याओं के निवारण के लिए गुहार लगाई। वहीं शिक्षा मंत्री ने सभी छात्र छात्राओं की समस्याएं सुनी और उनके मांगों पर विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया। हालांकि छात्र छात्राओं का कहना है कि उनकी समस्याओं पर हल निकलने के बजाय उन्हें केवल आश्वासन दिया जाता है।
सेशन नियमित करने की मांग
आक्रोशित छात्र और छात्राओं का कहना है कि जो सेशन 3 साल में पूरा होने वाला था। जो की 6 साल में भी अबतक पूरा नहीं हो सका है। वहीं छात्र छात्राओं की केवल यहीं मांग है कि सेशन नियमित कर दी जाए। बता दें कि जदयू कार्यालय में पहुंचे छात्राएं अपनी फरियाद सुनाते सुनाते रोने लग गई। वहीं दूसरी तरफ मगध यूनिवर्सिटी के सेशन लेट मामले पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ ऐसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस कारण छात्र छात्राओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेशन का लेट होना सरकार के लिए भी काफी दु:खद है।
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अक्सर विश्वविद्यालय और पदाधिकारी की लापरवाही के कारण हमारे छात्र छात्राओं को खामियाजा भुगतना पड़ता है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर बैठक करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं और परीक्षाएं सही समय और नियमित रूप से हो। जिससे लेकर हम जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाएंगे। हालांकि इसके बाद भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। उनका कहना है कि सरकार केवल आश्वासन देती है कोई थोड़ कदम नहीं उठती है।