BOKARO: बीएस सिटी कॉलेज में आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का गुस्सा कॉलेज और यूनिवर्सिटी को लेकर इस कदर था कि छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट में ताला मार दिया। किसी को भी अंदर आने जाने की मनाही कर दी। छात्रों के हंगामे को देखते हुए सेक्टर 6 थाना पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस को भी अंदर जाने से छात्रों ने रोक दिया। हंगामे की वजह से सेमेस्टर वन में छात्रों को एक विषय में फेल कर दिया जाना बताया जा रहा है।
सभी छात्रों को फेल कर दिया गया
छात्रों का कहना है कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों को अपने मन से व्यवसायिक शिक्षा दे दिया गया। जिसे नई शिक्षा नीति में लाया गया है। जिसमें मेजर हुड ,आईबीएफ ट्रांसलेशन विषय शामिल है। जिसके ना तो कॉलेज में प्रोफेसर हैं और ना ही यूनिवर्सिटी में है। छात्रों ने अपने मन से जरूर कुछ लिखा लेकिन बावजूद इसके सभी को फेल कर दिया गया। छात्रों ने बताया कि ना इस विषय के नोट बाजार में मिल रहे हैं और ना ही कोई किताब है। ऐसे में विश्वविद्यालय को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए था।छात्रों ने कहा कि यह हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और यह समस्या बीएससी की और चास कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों की भी है।
वही बीएस सीटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक प्रकाश कुंवर से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी हमें नहीं है लेकिन जिस विषय की बात हो रही है उन्हें शिक्षा नीति में शामिल किया गया है। जिसकी पढ़ाई अभी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कॉलेज मैथ्स और केमिस्ट्री के भी प्रोफ़ेसर नहीं है। दूसरे बाहर से प्रोफेसर को बुलाकर छात्रों को पढ़वाना पड़ रहा है।