बिहार के पटना में STET कॉमर्स के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) के दफ्तर का घेराव किया, और जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि रिजल्ट के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा हैं । पर हमें रिजल्ट चाहिए ना कि आश्वासन। और रिजल्ट भी बीपीएससी के नोटिफिकेशन जारी होने से पहले जारी करने की मांग की है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं लेकिन सरकार उनकी मांग नहीं सुन रही है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर कहते हैं कि अखबार में नोटिफिकेशन निकाला गया, लेकिन अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। इसको लेकर उन्होंने मांग की है कि सरकार उनका रिजल्ट जारी करे, और दो केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा को फिर से लेकर नतीजे घोषित करे। अगर जल्द से जल्द रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो वे बीपीएससी की परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे।
BJP नेता ने बिहार में फिल्म “द केरल स्टोरी” को टैक्स फ्री करने की मांग की