अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाणिज्य महाविद्यालय, पटना में योगाभ्यास किया गया। पतंजलि योग पीठ के योग शिक्षिका बबिता लाल एवं माधुरी ने शिक्षकों के विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशांक भूषण लाल ने कहा कि योग न केवल व्यक्ति को स्वस्थ्य रखता है, बल्कि कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है। योग हर प्रकार के तनाव को दूर करता है। इसलिए योग विद्यार्थियों के लिए परम हितकारी है। इसलिए विद्यार्थी योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बना लें। योग शिक्षिका के निर्देशन में शिक्षक डॉ. सुप्पन प्रसाद सिंह, डॉ. प्रेम प्रकश पंकल, डॉ. नवीद्र कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में दात्रों ने योगाभ्यास किया।