[team insider] केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई योजना “अग्निपथ” वास्तव में अपने नाम के अनुरूप अग्निवीरो के लिए अग्निपथ बन गया है। धनबाद में छात्रों और युवाओं ने सुबह होने के साथ रोड पर उतर कर जगह जगह टायर और सरकार और केंद्र सरकार का पुतला जलाकर विरोध जताना शुरू कर दिया और सेना की बहाली व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए।
सरकार सेना बहाली की पुरानी प्रक्रिया को लागू करे
धनबाद से लेकर झरिया में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन व रोड जाम कर दिए। धनबाद रेलवे जंक्शन पर रेलवे ट्रैक जाम कर नारेबाजी की। आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों को रद्द एवं कई ट्रोनो का आंशिक समापन कर दिया गया है। अहले सुबह डिगवाडीह और जोरापोखर थाना के समक्ष युवाओं ने जमकर केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए धनबाद के बैंकमोड़ व रणधीर वर्मा चौक पहुंचे। जिस कारण सड़क घंटो जाम रहा। युवा हाथों में तिरंगा झंडा हुए चल रहे थे। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार सेना बहाली की पुरानी प्रक्रिया को लागू करे।
जमशेदपुर में भी यह आंदोलन तेज
जमशेदपुर में भी यह आंदोलन तेज हो चुका है, जिसकी पहली चिंगारी जमशेदपुर के जुगसलाई फाटक के पास दिखायी दी। यहां जुगसलाई फाटक को युवाओं ने जाम कर दिया। ये लोग सेना, सीइइ परीक्षा, एयरफोर्स, नेवी रिजल्ट और टीओडी को भी वापस लेने की मांग कर रहे थे, जबकि सेना में चार साल के कांट्रैक्ट पर होने वाली बहाली योजना अग्निपथ का भी विरोध कर रहे थे। इन लोगों के जाम के कारण वहां से गुजरने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रुक गया। इस जाम के कारण काफी ट्रेनें फंसी रही। फाटक से लोगों का आना जाना तो होता रहा, लेकिन ट्रेनों का परिचालन नहीं होने दिया गया।
पुलिस के साथ भी लोगों ने किया हंगामा
रेलवे ट्रैक जाम होने की सूचना मिलने के बाद वहां रेलवे पुलिस पहुंची। युवाओं को वहां समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन युवा नहीं माने। लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। एक घंटे तक यह हंगामा होता गया। इस दौरान जमकरबवाल हुआ। पुलिस के साथ भी उन लोगों ने हंगामा किया। जमशेदपुर के बागबेड़ा, जुगसलाई समेत आसपास के कई थाना क्षेत्र की पुलिस भी पहुंची। लेकिन लोग नहीं माने। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी युवाओ ने किया। इस हंगामा के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें फंसी हुई है।
जाम के कारण कई ट्रेनों को चक्रधरपुर में रोका गया
जाम के कारण ट्रेन संख्या 18183 टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस फंसा हुआ है। इसके अलावा गीतांजलि एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोका गया है। हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को चाकुलिया में रोका गया है। इसी तरह अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस भी चक्रधरपुर में रोका गया है। यात्री भी परेशान है। घटनास्थल पर जब युवाओं का जब हंगामा बढ़ने लगा तो वहां जमशेदपुर के सिटीएसपी के विजय शंकर समेत अन्य लोग पहुंचकर मामले को संभालने की कोशिश शुरू की है, लेकिन हालात संभलता नजर नहीं आ रहा है।