Team Insider: पटना में दिखी ट्रैफिक पुलिस(Traffic police) की लापरवाही। आए दिन सड़क दुर्घटना(Road Accident) की आ रही है खबरें।
छात्र बना तेज रफ्तार कार का शिकार
राजधानी के एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट के एक छात्र को आज यानि 31 दिसंबर,शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। इस घटना के बाद इंस्टीट्यूट के सभी छात्रों ने बेली रोड सड़क जाम कर दिया। वहीं जाम के कारण यातायात काफी बाधित हुई। सैकड़ों वाहन घंटो तक जाम में ही फसें रहे।
ट्रैफिक पुलिस पर आरोप
बता दें की स्टूडेंट्स ने ट्रैफिक पुलिस अधिकरीयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने कहा ट्रैफिक पुलिस केवल वीआईपी(VIP) वाहनों पर नजर रखती है। छात्रों और आम लोगों के सड़क पार करने में ट्रैफिक पुलिस कोई तत्प्रता नहीं दिखाती। रोड एक्सीडेंट मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों को समझा बुझा कर, बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम खाली कराया।