[Team Insider]: मुजफ्फरपुर रेलवे ग्रुप-डी सीबीटी-2 हटाने की मांग को लेकर विद्यार्थी रेलवे स्टेशन पर चेयरमैन का घेराव करेंगे। विद्यार्थियों ने बताया की एनटीपीसी(NTPC) का जो रिजल्ट है उसके नोटिफिकेशन(Notification) में कहा गया था कि बीस गुना रिजल्ट जारी किए जाएंगे। हालांकि रिजल्ट आने के बाद पता चला कि इन्होंने कहीं दस गुण तो कहीं छह गुणा एक ही आदमी को देकर दस-दस गुना गिन लिया हैं।
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर चेयरमैन का घेराव
विद्यार्थि इतने आक्रोशित हैं की आज यानी 25 जनवरी को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर जाकर चेयरमैन का घेराव करने वाले है। वह केवल यह मांग पूरी करना चाहते हैं कि रिजल्ट की पुनः जांच कराई जाए। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर RRB-NTPC के अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोक दी हैं। साथ ही रेल ट्रैक पर बैठकर विरोध कर रहे हैं। छपरा के राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से जाम कर दिया है। बता दें की रिजल्ट के विरोध में बिहार के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है।
बक्सर में प्रदर्शन जारी
बक्सर में भी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर कल यानी 24 जनवरी से ही अभ्यर्थियोंर्थियों का प्रदर्शन जारी है। पटना और आरा में पुरजोर प्रदर्शन करने के बाद अब बक्सर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने बक्सर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपीफ के जवान प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने की हर संभव प्रयास में जुटे हैं।
प्रदर्शनकारी नहीं हैं मानने को तैयार
हालांकि प्रदर्शनकारी मानने के बजाय लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें की परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के कारण बक्सर में ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जहां एक तरफ प्रदर्शनकारी, इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारी लगातार माइकिंग के जरिए प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
फतुहा में छात्रों ने किया रेल ट्रैक जाम
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट से आक्रोशित छात्रों ने फतुहा स्टेशन के समीप रेल ट्रैक को जाम कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्रों ने रेल ट्रैक जाम कर, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर ही मौजूद है और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है।