RANCHI : सीएम के निर्देश के बाद पुलिस अपराध पर लगाम लगाने को रेस है। एक के बाद एक घटनाओं का खुलासा भी कर रही है। इसी कड़ी में भाकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सुभाष मुंडा की हत्या दलादली मौजा स्थित 119 डिसमिल जमीन को लेकर छोटू खलखो ने 15 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लालगुटवा का रहने वाला छोटू खलखो, अभिजीत कुमार और रातू का रहने वाला विनोद कुमार शामिल है। इस घटना में शामिल अन्य शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, टेलिस्कोपिक स्पोर्टिंग राइफल, एक रिवाल्वर, पंप एक्शन शॉटगन और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है। बताते चलें कि 26 जुलाई को नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुंहमांगी कीमत देने को था तैयार
पुलिस ने बताया कि रिंगरोड में कंचन पेट्रोल पंप के पास 119 डिसमिल जमीन पर छोटू खलखो की नजर थी।उस जमीन को छोटू ने फर्जी कागजात के माध्यम से जमीन अपने करीबी के नाम करा लिया था,लेकिन सुभाष मुंडा उसे होने नहीं दे रहा था। जमीन खरीदार मुंहमांगा कीमत देने की लिए तैयार था,लेकिन सुभाष मुंडा उस जमीन को नहीं बेचने दे रहा था। सुभाष का कहना था कि गलत तरीके से जमीन नहीं बेचने देंगे। इसके बाद छोटू ने हत्या की साजिश रच डाली। सुभाष मुंडा के सबसे करीबी व्यक्ति विनोद कुमार को अपने साथ मिलाया। उसे कहा गया कि जमीन बिक्री के बाद जो पैसा मिलेगा सबको दिया जाएगा। वहीं छोटू ने साजिश में शामिल लोगों को बताया कि सुभाष मुंडा की हत्या के बाद और कई जमीन पर कब्जा कर वो लोग काम करेंगे।