RANCHI: रिम्स के कैंसर सर्जरी विभाग ने आई कैंसर का सफ़ल ऑपरेशन कर के एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चतरा निवासी कपिल भुइया को पिछले डेढ़ वर्ष से दायीं आंख में ट्यूमर था। जिसका आकार बढ़ता जा रहा था। हालत ऐसी हो गई थी कि कई डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। इस बीच आंख की रोशनी भी चली गई। निराश होकर उसने रिम्स के कैंसर विभाग में संपर्क किया। डॉ अजीत कुमार कुशवाहा और डॉ रोहित कुमार झा की देखरेख में उसे रिम्स के कैंसर विभाग में भर्ती किया गया। 19 जून को उसका सफल ऑपरेशन कर के दायीं आंख का ट्यूमर निकाला गया।
4 साल पहले खुला था विभाग
इस जटिल ऑपरेशन में कैंसर सर्जरी टीम से डॉ रोहित कुमार झा, डॉ अजीत कुमार कुशवाहा, डॉ सुमेधा गार्गी तथा डॉ उजाला और एनेस्थीसिया विभाग से डॉ अलका तथा डॉ विकास ने योगदान दिया। बताते चलें कि रिम्स का कैंसर सर्जरी विभाग इस तरह के जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक कर रहा है। 4 वर्ष पहले स्थापित इस विभाग ने अनेक कैंसर पीड़ितों को अपने प्रदेश में आशा की एक नयी किरण प्रदान की है। जिनके पास पहले अच्छे इलाज की खोज में राज्य से पलायन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।