नरकटियागंज में लोगों की भीड़ देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलखंड में समर स्पेशल एक जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय रेल प्रशासन की ओर से लिया गया है। इस एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है। जिससे नरकटियागंज के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कटिहार से अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05734 शनिवार को नरकटियागंज 3:38 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार सप्ताह के सोमवार को गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर से चलकर नरकटियागंज 7:20 बजे पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर में बालाजी कारगो कंपनी के तीन गोदाम हुए सील, बड़े पैमाने पर होती थी शराब की धंधेबाजी
रक्सौल से नरकटियागंज और बगहा होते हुए होगा ट्रेन का परिचालन
ये ट्रेन गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया और मोतिहारी रेलखंड से होकर चलेगी। जिसको लेकर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05537 और 05538 दरभंगा-अजमेर स्पेशल गाड़ी का परिचालन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रक्सौल से नरकटियागंज और बगहा होते हुए किया गया था। इसमें यात्री सुविधा के लिए गाड़ियों की परिचालन अवधि 4 फेरे और बढ़ा दी गई है।