देशभर में बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। बिहार में भी पारा दिन-प्रतिदिन हाई होता जा रहा है। सुबह 10 बजे के बाद से चिलचिलाती हुई धूप हो रही है। इससे सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे हो रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा ऐलान कर किया है। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को लेकर आदेश दिया गया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूल आगामी 1 जून से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे। मतलब 1 महीने के लिए बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। यदि छुट्टी के दौरान प्राथमिक स्कूल का कोई बच्चा बीमार पड़ता है तो सरकार उसका इलाज करायेगी। इसके लिए एक टॉल फ्री नंबर जारी 104 भी सरकार की तरफ से जारी किया गया है।
तीखे हुए RCP सिंह के तेवर, कहा दिन काट रहे नीतीश, नहीं बची एनर्जी