भाजपा के 13 जुलाई को बिहार विधानसभा मार्च कार्यक्रम में लाठीचार्ज की घटना लगातार तूल पकड़ रही है। लाठीचार्ज में भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगी थी। साथ ही एक नेता की मौत भी हो गई थी। अब भाजपा ने इस लाठीचार्ज के खिलाफ कानूनी लड़ाई का मन बना लिया है। पटना के भूपेश नारायण सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर जांच के लिए SIT गठन करने की मांग की है। इस याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होने वाली है।
मानने को तैयार नहीं कांग्रेसी विधायक नीतू सिंह, मंत्री बनने के लिए ठोकी दावेदारी
BJP नेता की हुई थी मौ’त
दरअसल 13 जुलाई को भाजपा के विधानसभा मार्च पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थी। जिसमें कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता घायल हुए थे। इस दौरान जहानाबाद से भाजपा के महामंत्री विजय सिंह की मौत भी हो गई। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया की पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज की वजह से ही विजय सिंह की मौत हुई है। लेकिन विजय सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मौत की वजह लाठीचार्ज नहीं बल्कि हार्ट अटैक को बताया है।
पुलिस का दावा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का कहना है कि विजय सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया था कि भाजपा नेता विजय सिंह दोपहर 1 बजकर 22 मिनट से लेकर 1 बजकर 27 मिनट तक बेहोश थे। उस इलाके में लगी सीसीटीवी फूटेज में ये साफ दिख भी है। हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच की रिपोर्ट को जारी करते हुए डीएम ने बताया था कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी।