इनदिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुल एक्शन में दिख रहे हैं। आज कल वो 9.30 बजे ही ऑफिस शुरू होने के वक्त वे बिहार के मुख्य सचिवालय पहुंच जा रहे हैं। सीएम नीतीश अलग-अलग विभागों में कार्यालय में जाकर में अधिकारियों की अटेंडेंस की जांच भी कर रहे हैं। आज भी वो सुबह-सुबह सबसे पहले विकास भवन पहुंचे और वहां का जायजा लिया। नीतीश कुमार के विकास भवन पहुंचते ही वरीय अधिकारी दौड़े-दौड़े वहाँ पहुंचे। इसके बाद नीतीश कुमार विश्वैश्यरैया भवन पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया।
मंत्री से पहले पहुंचे मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार विकास भवन पहुंचकर वहां भवन निर्माण विभाग का निरीक्षण किया। जिस वक्त नीतीश कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे उस वक्त तक खुद भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। हालांकि सीएम नीतीश कुमार के पहुंचे के बाद जल्दीबाजी में मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे। इसके बाद नीतीश कुमार विश्वैश्यरैया भवन पहुंचे और वहां भी निरीक्षण किया।
बता दें कि 20 सितंबर से नीतीश कुमार सरकारी विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करने में जुटे हैं। इस दौरान वो लापरवाह अधिकारियों की क्लास लगाते भी दिखते हैं। उन्होंने बताया था कि सप्ताह में तीन दिन साढ़े 9 बजे सरकारी विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।