लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद से ही वो महागठबंधन के नेताओं के निशाने पर बने हुए हैं। दरअसल चिराग पासवान ने अपनी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से हुयी मुलाकात का जिक्र किया था। साथ ही गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने की बात कही थी। बीजेपी का साथ देने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने करार हमला बोला है।
बच्चा है चिराग- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अबको ये पता है की चिराग पासवान पहले से ही बीजेपी के साथ है। इसलिए चिराग जो भी कर रहा ठीक ही कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार किसने खड़ा करवाया था यह सभी लोग जानते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग को बच्चा बताते हुए हुए कहा कि उनके पिता राम विलास पासवान से उनके अच्छे संबंध थे। उनके जाने के बाद उनका बेटा कुछ भी बोल रहा है।
तेजस्वी का तंज
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा।बीजेपी के चिराग के प्रचार करने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है। यही कारन है कि वो अलग-अलग लोगों को प्रचार के लिए बुला रही है। दुसरे प्रदेशों के नेता भी आकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इससे ये बात साफ कि बीजेपी को पता है कि उपचुनाव में उसकी हार और महागठबंधन की जीत होने वाली है।