पिछले दिनों बिहार के मकेर, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले से सम्बंधित दर्ज कांड के अग्रतर अनुसंधान में तकनीकि और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर स्प्रीट के आपूर्तिकर्ताओं में अभिजीत कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। वहीं डेरनी थाना क्षेत्र के जामीनपुर निवासी स्वo लक्ष्मण राय के पुत्र जितेन्द्र कुमार और इमरजेंस केमिकल कम्पनी (Emergence Chemical Company) के मालिक सद्दाम मिर्जा को गिरफ्तार किया गया है।
अधिक पैसा कमाने का लालच
मकेर थाना कांड सं0-08/22 के मुख्य अभियुक्त विरेन्द्र महतो उर्फ मुन्ना महतो एवं मैना महतो के यहां से जप्त शराब अभिजीत कुमार एवं जितेन्द्र कुमार के द्वारा इमरजेंस कैमिकल कम्पनी के मालिक केमिस्ट सद्दाम मिर्जा के पास से प्राप्त कर आपूर्ति की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त सदद्दाम मिर्जा मुजफ्फरपुर के मझवलिया में सेनिटाईजर, टॉयलेट क्लीनर, फेनाईल एवं अन्य हाउसहोल्ड उत्पाद का पंजीकृत व्यवसायी है। इसके लिए उन्हें दीपक केमिकल कम्पनी मुम्बई / कोलकता एवं अन्य से हाउसहोल्ड उत्पाद बनाने के लिए स्प्रीट मंगवाना पड़ता था। अधिक पैसा कमाने के लालच में सद्दाम मिर्जा द्वारा हाउसहोल्ड बनाने में प्रयुक्त स्प्रीट को जितेन्द्र कुमार एवं अन्य को 30,000 रूपये प्रति ड्राम की दर से देते थे।
हुई 12 अभियुक्तों की गिरफ्तार
सद्दाम मिर्जा के मुजफ्फरपुर स्थित कम्पनी से स्प्रीट का सैम्पल प्राप्त कर रसायनिक जांच हेतु एफ०एस०एल० भेजा गया था। जहां इस बात का पता चला की यह स्प्रीट उपयोग करना मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मकेर एवं अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले से संबंधित दर्ज कांड में अबतक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा 02 मुख्य अभियुक्त मुन्ना महतो और बनारस राय ने पुलिस द्वारा की जा रही दबिश एवं छापामारी की वजह से माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। इस प्रकार इस मामले में Forward & Backward Linkage स्थापित करते हुए तकनीकि अनुसंधान कर मामले का पर्दाफाश हो गया है। इस मामले में जल्द ही स्पीडी ट्रायल चलाकर शामिल अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी।