इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। जहां SVU की टीम ने शैलेंद्र भारती के कई ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारा है। बता दें की शैलेंद्र भारती पर आरोप है की उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए से अधिक धन अर्जित किया है। जिसके तहत उनपर केस दर्ज किया गया है। वहीं शैलेंद्र भारती के कार्यालय और आवास पर SVU की टीम ने लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।
शैलेंद्र भारती के ठिकानों पर छापेमारी जारी
बता दें कि शैलेंद्र भारती के बैंक दस्तावेज एवं अन्य चीजों की जांच चल रही है। हालांकि शैलेंद्र 2002 से ही सरकारी सेवा में पदस्थापित है। विशेष निगरानी इकाई के अनुसार, वह 20 वर्षों से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे है। साथ ही शैलेंद्र भारती ने विभिन्न पदों पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति जमा कर रखी है। वहीं इस मामले पर SVU की टीम ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शैलेंद्र के पटना स्थित आवास और सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी शुरू कर दी है।
छापेमारी के दौरान मिला इतना सोना
ग्रामीण विकास विभाग के उप निदेशक शैलेंद्र भारती के यहाँ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में बैंक लॉकर से डेढ़ करोड़ के गहने और सोने के बिस्किट बरामद। बता दें कि शैलेंद्र का आवास बेली-सगुना रोड पर आरपीएस मोड़ के पास जेन एक्स-नम्रता अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 में छापेमारी चल रही है। जिसमें उनका आवास बहुत सजा धजा दिख रहा है। जिसे देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस पर लाखों रुपये खर्च किए गए होंगे।
यह भी पढ़ें: कॉलेजियम से मिली मंजूरी, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह आंध्रप्रदेश से पटना हुए ट्रांसफर