श्री वैष्णव सिद्ध पीठ नवादा के स्वामी रंगनाथाचार्य और भाजपा सांसद सुशील सिंह का एक वीडियो सामने आया है। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडिओ में स्वामी रंगनाथाचार्य, सुशील सिंह को जमकर खरी-खोंटी सुनाते दिख रहे हैं। वहीं सुशील सिंह स्वामी रंगनाथाचार्य को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन संत ने उनकी एक ना सुनी। स्वामी रंगनाथाचार्य ने कहा कि तुमलोग हिंदुओं को बेचकर राज कर रहे हो।
“तुम हिंदुत्व के रक्षक नहीं भक्षक हो“
वायरल वीडिओ में बीजेपी सांसद सुशील सिंह हाथ जोड़ कर स्वामी रंगनाथाचार्य के सामने खड़े दिख रहे। वही स्वामी रंगनाथाचार्य उनसे नाराज दिख रहे हैं। स्वामी रंगनाथाचार्य ने उनसे कहा कि तुमलोग हिंदुओं को बेचकर राज कर रहे हो। तुम हिंदुत्व के रक्षक नहीं भक्षक हो। आज किसलिए आए हो, पब्लिसिटी के लिए आए हो ना। तुम लोग हिन्दू के नाम पर कलंक हो। तुम नेता बनते हो, तुम्हारी नेतागिरी ही खत्म हो जाएगी। कभी नीतीश (जदयू) की गोद में तो कभी मोदी की गोद में बैठ जाते हो। ये राजतंत्र नहीं है, प्रजातंत्र है। तुम लोग अघोषित राजतंत्र चला रहे हो।
स्वामी रंगनाथाचार्य पर हुआ था हमला
बता दें कि 2 जुलाई को स्वामी रंगनाथाचार्य पर कुछ लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वो अपनी कुटिया में सोए हुए थे। इस हमले में वो घायल भी हो गए थे। उन्होंने इस ममाले में केस में दर्ज भी कराया। हमले के बड़ा औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने उनसे मुलाकात नहीं की थी, इसलिए स्वामी रंगनाथाचार्य उनसे नाराज थे। अब जब सुशील सिंह मिलने पहुंचे तो स्वामी रंगनाथाचार्य उनपर अपना भड़ास निकला