पटना में स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर दी है। दरअसल, बीते मंगलवार को पटना में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) के सात नए मरीज मिले हैं। RMRI में 13 मरीजों की सैंपल जांच की गई। जिनमे से 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इन मरीजों में एक 8 माह का बच्चा तो एक 85 वर्ष का बुजुर्ग शामिल है। बता दें कि 7 मरीजों में से 5 मरीज तो केवल पटना के हैं वहीं बाकी तीन नालंदा, बक्सर और वैशाली के हैं। बताया जा रहा है कि इन मरीजों को सर्दी, खासी और बुखार की शिकायत थी। पटना में अब तक कुल 12 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं।
OTT पर रिलीज हुई फिल्म Pathaan, सेंसर हुई सीन्स भी शामिल
घबराने की नहीं, इलाज की जरूरत
बताते चलें कि, सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए मुक्त इलाज की सुविधा मौजुद है। विशेषज्ञ की मानें तो स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। जरूरत सही समय पर बीमारी की पहचान कर इलाज को शुरू कराने की है। सही समय से इलाज होने से मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं। वहीं, राजधानी में मंगलवार को कोरोना के भी दो 2 मरीज मिले हैं। इन मरीजों में से एक दुलहन बाजार के निवासी तो एक दीघा के निवासी है। बता दें कि पटना में पिछले 3 दिनों में कोरोना संक्रमित मंरीजों के कुल 5 केस मिल चुके हैं।