बिहार से आए दिन चोरी की अनोखी खबर सामने आते रहती है। कभी नल, बल्ब, पंखा जैसी चीजें चोरी हो सकती है, तो इससे महंगी चीजें चोरी होना यहां के लिए आम बात है। अब अगर रेलवे की बात करें तो ट्रेन से लोग एसी बोगी में ट्रैवल कर कभी बेडशीट तो कभी तकिया कवर अपने बैग में भर कर ले जाते हैं। अब इससे भी भयानक चोरी का मामला बिहार के जमुई से सामने आया है।
दरअसल, बुधवार की रात 11.30 बजे के करीब झाझा स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस रुकी थी। इसके बाद ट्रेन की AC बोगी से कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर उतरते हैं। इसमें एक यात्री बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देता है। प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए आरओ वाटर सिस्टम लगाया गया है। आरओ वाटर सिस्टम के पास ही एक स्टील की टेबल रखी हुई है। गुलाबी रंग का टीशर्ट पहने एक शख्स टेबल को धीरे-धीरे खिसकाना शुरू करता है। जब उसे यकीन हो जाता है कि कोई देख नहीं रहा, तब वह टेबल को खिसकाकर बोगी के गेट तक ले जाता है।
फिर वह प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर घूमने लगता है। धीरे-धीरे अगली बोगी के गेट के पास पहुंचता है और अंदर जाता है। अंदर ही अंदर पिछली बोगी के गेट पर आता है और अंदर से हाथ निकालकर टेबल को खींच लेता है। इतना करने में उसे 1 मिनट 20 सेकेंड लगता है। गुलाबी टीशर्ट पहने शख्स की इस हरकत पर वहां मौजूद कोई ध्यान नहीं दिया। न ही प्लेटफॉर्म पर बने फूड ट्रैक स्टॉल का स्टाफ और न वहां चहलकदमी कर रहे 3-4 यात्री। सीसीटीवी में दिख रहे 3-4 लोग भी इसी ट्रेन के पैसेंजर थे। वो भी बाद में ट्रेन में सवार होते दिख रहे हैं।
आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हरिनारायण राम ने बताया कि मामले की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी गई है। झाझा स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिता कुमारी ने बताया कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।