पटना में रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रो पैक्स वेसेल के परिचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को पैसेंजर के ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है। आगामी सप्ताह में आम पर्यटकों के लिए इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय तथा महाप्रबंधक अभिजीत कुमार की अगुवाई में पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम की टीम ने ट्रायल रन पूरा किया। पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों के लिए दर का निर्धारण कर दिया है। जर्नादन घाट पर परिचालन के लिए टिकट काउंटर से पर्यटकों के लिए टिकट कटाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन के लिए जा सकेंगे
300 पर्यटकों की क्षमता वाले जलयान (रो पैक्स वैसेल) का परिचालन जर्नादन घाट, दीघा, पटना से कंगन घाट, पटना सिटी के बीच इसका बीच इसका परिचालन होगा। पर्यटक क्रूज की बुकिंग कर पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगनघाट से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन के लिए जा सकेंगे। बिहार राज्य टूरिस्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने रो पैक्स वेसल की दर तय कर दी है। पर्यटन विभाग ने सात स्लैब बनाए हैं।
रो पैक्स वेसल की दर तय
तीन सौ रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक किराया तय किया गया है। एक पर्यटक को 45 मिनट तक परिभ्रमण के लिए 300 रुपए देना होगा। यदि कोई परिवार या ग्रुप पूरे रोपैक्स को बुक करना चाहता है तो बुक सकता हैं। इसके लिए आपको प्रति घंटा 30 हजार रुपए चुकाना होगा। 2 घंटे के लिए 50 हजार रुपए, तीन घंटे के लिए 75 हजार रुपए, 4 घंटे के लिए 1 लाख रुपए, 6 घंटा के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए और 8 घंटे के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए किराया देना होगा। अब इस जलयान पर पर्यटक परिभ्रमण के साथ मांगलिक कार्यक्रमों, सामाजिक समारोहों के साथ अन्य मीटिंग्स आदि का भी आयोजन कर सकेंगे।