CHATRA: चतरा जिले के इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग स्थित 11 माइल के समीप थनेली तेतर स्थल पर एक अनियंत्रित बायोडीजल लदा टैंकर पलट गया। इस दुर्घटना में टैंकर का चालक जेठन राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई।
पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लिया
घटना के बाद घायल चालक ने सुनसान जगह देखकर चौपारण के एक होटल संचालक ब्रह्मदेव केसरी को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पाकर ब्रह्मदेव केसरी चालक को बचाने घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन इसी बीच रास्ते से गुजर रहा एक बाइक चालक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को अपनी बाइक से अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये टैंकर चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल चालक ने बताया कि वह गुजरात से बायोडीजल लेकर चतरा की ओर जा रहा था। इसी बीच टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद टैंकर में भरा डीजल जमीन पर पानी की तरह बहने लगा। इसकी खबर पाकर आसपास के ग्रामीण गैलन और बर्तन लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर बहती डीजल को लूटने लगे। बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इन्हें खदेड़कर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया।
टैंकर में 40 हजार लीटर बायोडीजल
घायल चालक ने बताया कि टैंकर में 40 हजार लीटर बायोडीजल भरा हुआ था। मगर दुर्घटना के बाद आधा से ज्यादा डीजल जमीन पर बह गया। जिसे आसपास के ग्रामीण गैलन और बर्तन में छानकर ले गए। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को तीन क्रेन के सहयोग से उठाकर थाना ले गई।