JAMSHEDPUR : इजरायल के खिलाफ मानगो के ईदगाह मैदान में तंजीम अहले सुन्नत वल जमात ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कई उलमा शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने इजरायल मुर्दाबाद के नारे लगाए, प्रदर्शन के बाद दुआ की गई। तंजीम वाले सुन्नत वल जमात के अध्यक्ष मुफ्ती जिया उल मुस्तफा कादरी ने कहा कि इजरायल औरतों और बच्चों की हत्या कर दहशतगर्दी कर रहा है, वह आतंकवादी है। अस्पतालों पर हमले कर घायलों और मरीजों की हत्या करना राक्षसी कार्य है। कहा कि हम इजरायल की आतंकवादी कार्रवाइयों का विरोध करते है और फिलिस्तीन की हिमायत करते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमास ने हमला किया तो वह हमास से लड़े। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह फिलिस्तीन की हिमायत करे और सीज फायर करने में अपना किरदार निभाए।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided