कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने CM नीतीश कुमार और PM मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में BJP की वापसी नहीं होगी। इसके साथ ही सीएम नीतीश पर वार करते हुए कहा कि इस बार जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। क्योंकि उन्होंने जो किया है, उससे जनता काफी नाराज है।
बता दें कि गया के टिकारी में कांग्रेस पार्टी के आयोजित संकल्प सभा सह मिलन समारोह कार्यक्रम में नेता तारिक अनवर पहुंचे थे। इसमें काफी संख्या में दूसरे दलों के नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
नेता तारिक अनवर ने गया में कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 सीटों का दावा कर रही है। वह उसकी घबराहट का इंट्रोडक्शन है। यह स्पष्ट है कि तीसरी बार भाजपा सत्ता में नहीं आ रही है। अब लोग भाजपा की सरकार से ऊब चुकें हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊपर रखने के लिए ऐसा कर भ्रमित कर रही है।
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने आगे कहा कि मिलन समारोह में कई लोग आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे क्लियर है कि लोग अब अपना विकल्प कांग्रेस के रूप में देख रहे हैं। बता दें कि 3 मार्च को राजद की पटना में रैली है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस रैली को सफल बनाना है। इस रैली में इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे।
वहीं बिहार में अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। इस पर नेता तारिक अनवर ने कहा कि इसका कारण यह है कि मंत्रिमंडल में जगह चाहने वाले ज्यादा हैं, इसलिए विस्तार नहीं हो रहा है। इस बार जो नीतीश ने किया है, उसके लिए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।