शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की नियुक्ति को लेकर पटना कि सड़कों पर है। सैकड़ों की संख्या में पटना के डाकबंगला चौराहा पर शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा कर रहे है। हालांकि डाक बंगला चौराहे पर जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस ने वहीं रोक दिया। शिक्षक बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थी गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा होते हुए विधानसभा तक जाना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें डाकबंगला पर ही रोक दिया। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षा संघ के आह्वान पर बिहार के कई जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं।
जीतन राम मांझी के विवादित बोल, भगवान राम को बताया काल्पनिक
जल्द से जल्द नौकरी की मांग
दरअसल, बिहार में शिक्षक नियोजन की सातवें चरण की प्रक्रिया को लेकर लम्बे समय से आश्वासन दिया जा रहा है। यहां तक कि कुछ सप्ताह पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने ट्विट कर कहा था कि मंत्रिमंडल में इस पर निर्णय लिया जाने वाला है। लेकिन उनका दावा गलत साबित हुआ और अगले दिन हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षक नियोजन पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि नीतीश सरकार बार बार कह रही है कि जल्द ही बहाली होगी। लेकिन ऐसा कहते कहते महीनों बीत गया है। अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपील की कि जल्द से जल्द नौकरी दी जाए ताकि उनका भविष्य बर्बाद ना हो।