नई शिक्षा नियमावली में हुए संशोधन को लेकर मानसून सत्र के दौरान एक ओर शिक्षक अभ्यर्थी बिहार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए है। वहीं दूसरी ओर जदयू नेता द्वार अपने आवास पर अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था की गई। JDU नेता के आवास पर ही आगे की रणनीति तय की गई। जिसके बाद आज सुबह अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए है। अभ्यर्थी विधायकों का आवास घेराव करने के साथ-साथ विधानसभा घेराव करने की तैयारी में हैं। इस मार्च में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। गर्दनीबाग धरनास्थल से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का जुटान हुआ है।
बीजेपी पर भड़के VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी, कहा “दूसरे में रहे तो भ्रष्टाचारी बीजेपी में जाए तो साफ”
शिक्षक अभ्यर्थियों को नई शिक्षा नियमावली मंजूर नहीं
बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से बनाए गए नए नियम मंजूर नहीं है। इस नियमावली के मुताबिक पूर्व से नियोजित शिक्षकों को भी बीपीएससी की ओर से ली जानेवाली परीक्षा में शामिल होना होगा। CTET और BTET को नए नियमावली के तहत BPSC की परीक्षा देनी होगी। इसके बाद वह राज्यकर्मी बन सकते हैं। इसके अलावा शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा वेतन बढ़ाने और बिना किसी परीक्षा के राज्यकर्मी का दर्जे की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही डोमिसाइल नीति को वापस लेने के लिए भी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। जो शिक्षक अभ्यर्थियों को मंजूर नहीं है। इसको लेकर अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए है। इसको लेकर पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है। कई जगहों पर कैंडिडेट्स की गिरफ्तारी भी की गई है।
JDU नेता के सरकारी आवास पर ठहरे शिक्षक अभ्यर्थी
कैंडिडेट्स कल रात से ही पटना में इकट्ठा होना शुरु हो गए थे। कई कैंडिडेट्स तो JDU कोटे से विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह के सरकारी आवास पर रुके हुए थे। अभ्यर्थियों को रुकने के लिए MLC संजीव कुमार सिंह ने सारी व्यवस्था की थी। आवास के अंदर टेंट शामियाने की व्यवस्था की गई थी। गर्मी से राहत के लिए पंखा लगाया गया था।
13 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी BJP
वहीं बीजेपी ने भी शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का ऐलान किया है। 13 जुलाई को बिहार बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेंगे। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने यहां तक कहा था कि 13 जुलाई को विधानसभा मार्च तो होगा ही इसके साथ ही मानसून सत्र में सदन के अंदर भी सरकार को घेरेंगे। आज बिहार विधान परिसद में इसी को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्रवाही स्थगित कर दी गई।