भागलपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। इस बार वजह विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग एक शिक्षक बने हैं उन्होंने अपने जन्मदिन पर विश्वविद्यालय के अंदर ही तलवार से अपना केक काटा इतना ही नहीं मास्टर साहब और उनके साथ मौजूद लोग अश्लील गानों पर ठुमके लगाते हुए भी दिखे इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद से एक तरफ जहां छात्र राजद ने शिक्षण संस्थान में तलवार से केट काटे जाने की घोर निंदा की है और इसे लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंप शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उनलोगों ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि हमलोगों ने स्नेहवश कार्यक्रम का आयोजन किया था। इससे सर का कोई लेना-देना नहीं। उन्हें पहले से इसकी जानकारी तक नहीं थी।
तो वहीं, विभाग के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षक के समर्थन में उतर आई हैं। उन्होंने भी कुलपति को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है। गौरतलब हो कि यह पूरी घटना 31 जनवरी 2025 की है। इनसाइडर लाइव न्यूज़ इस घटना की पुष्टि नहीं करता है।